Godzilla Minus One Explained: Darr, Tabahi Aur Umeed Ki Kahani

30 Min Read

आज हम पहली मूवी स्टोरी सुनाने वाले है। तो कहानी की शुरुआत 1945 के समय से होती है। यह समय दूसरी वर्ल्ड वॉर के खत्म होने वाला समय था। यहां हम एक जापानी फाइटर प्लेन देखते हैं, जिसे कोइची नाम का पायलट उड़ा रहा था। इस प्लेन में अचानक से कोई खराबी आ जाती है इसलिए कोइची एक आइलैंड पर प्लेन को लैंड करता है दरअसल इस आइलैंड पर रिपेयर बेस था, जहां सभी प्लेंस को ठीक किया जाता था। यहां कोइची ताची बाना नाम के मैकेनिक से अपने प्लेन को ठीक करने को कहता है जब ताची बाना प्लेन को चेक करता है तो उसे पता चलता है कि प्लेन में कोई खराबी नहीं है जिससे वो समझ जाता है कि कोइची ने अपने आखिरी मिशन को ना करने के लिए प्लेन के खराब होने का बहाना बनाया है इसलिए तच बाना कोइची के पास जाता है और उससे कहता है कि मैं जानता हूं कि तुमने मिशन ना करने के लिए प्लेन के खराब होने का बहाना बनाया है दरअसल कोइची को जो मिशन दिया गया था उसमें उसकी जान जाने वाली थी इसलिए उसने मिशन को छोड़ने का फैसल लिया था। तो यहां कोइची तच बाना से घबराकर उससे दूर चला जाता है और समुद्र के किनारे बैठ जाता है तब एक मैकेनिक उसके पास आता है और उससे कहता है कि तुमने जो किया वो सही किया क्योंकि इस मिशन में तुम्हारी जान जाने वाली थी थोड़ी देर बाद कोइची समुद्र में कुछ मछलियों को देखता है जो कि मरी हुई थी जिससे उसे बहुत अजीब लगता है लेकिन वह इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है इसी तरह रात हो जाती है और कोइची बेस पर आ जाता है।

जिसके बाद वहां इमरजेंसी अलर्ट बजने लगता है जिससे सबको लगता है कि दुश्मन उन पर हमला करने वाले हैं लेकिन सर्च लाइट से आसपास देखने पर उन्हें एक बहुत ही बड़ा क्रीचर दिखता है जो कि समुद्र से उनकी ओर आ रहा था इस क्रिएचर का नाम गॉडजिला है जो दिखने में बहुत खतरनाक होता है। सभी लोग उसे देखकर चौक जाते हैं और उससे बचने के लिए छिपने लगते हैं इस बीच ताची बाना कोइची से कहता है कि तुम एक फाइटर हो और तुम्हें अपने प्लेन में बैठकर गोडजिला पर हमला करना चाहिए इसलिए कोइची अपने प्लेन में जाकर बैठ जाता है लेकिन जैसे ही गोडजिला उसके सामने आता है तो वह बहुत घबरा जाता है और डर के कारण गोलिया नहीं चला पाता है यह देख ताच बाना और उसके साथी अपनी गन से गॉडजिला पर शूट करने लगते हैं जिससे गॉडजिला को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह अपने सामने आने वाले सभी लोगों को मारकर फेंकने लगता है साथ ही वह कुछ लोगों को खा भी जाता है जिसके बाद गॉडजिला पूरे बेस को तबाह कर देता है। इधर कोइची डर के कारण प्लेन में ही बैठा हुआ था तभी गॉडजिला उसके प्लेन को उठाने के लिए आगे बढ़ता है यह देख कोइची जल्दी से प्लेन से बाहर कूद जाता है और गोडजिला प्लेन को उठाकर फेंक देता है जिससे एक ब्लास्ट हो जाता है और कोइची बेहोश हो जाता है अगली सुबह जब कोइची को होश आता है तो वह देखता है कि उसके सभी साथी मर गए हैं पर तच बाना किसी तरह बच गया था और सभी को बॉडीज को एक जगह पर लाकर रख रहा था जब तच बाना कोइची को देखता है तो वह उस पर बहुत गुस्सा होता है और उससे कहता है कि अगर तुम गॉडजिला पर हमला करते तो हमारे साथियों की जान बच सकती थी। इससे कोइची को बहुत दुख होता है खैर अब वॉर खत्म हो जाता है और सभी सैनिक अपने-अपने घर निकल जाते हैं साथ ही कोइची भी अपने घर आ जाता है।

घर आकर वह देखता है कि वॉर के कारण सब कुछ तबाह हो गया है और उसका घर भी पूरा टूट गया है तभी उसकी पड़ोसी सुमिको उसे देखती है और उससे कहती है कि आखिर तुम वॉर में बच कैसे गए जरूर तुम अपनी जान बचाने के लिए छिप गए होगे इसके बाद सुमिको दुखी होते हुए कोइची को बताती है कि एक ब्लास्ट में तुम्हारे पेरेंट्स और मेरे सभी बच्चे मारे गए अपने पेरेंट्स के मरने की खबर सुनकर कोइची पूरी तरह टूट जाता है और बहुत दुखी हो जाता है। कुछ दिनों बाद हम कोइची को बाजार में देखते हैं जहां पुलिस कंबल चुराने वाली एक लड़की का पीछा कर रही होती है इस लड़की के पास एक छोटी बच्ची भी थी तभी कोइची उस लड़की के सामने आ जाता है तब वह लड़की कोइची को अपनी बच्ची देकर वहां से भाग जाती है इसके बाद कोइची उस बच्ची को लेकर वहां से जाने लगता है जिस दौरान वो लड़की कोइची के पास आ जाती है जिसे देख कोइची उसका नाम पूछता है जिस पर वह लड़की अपना नाम नौरी को बताती है अब कोइची वहां से जाने लगता है तब नौरी को कोइची के पीछे-पीछे उसके घर तक आ जाती है और आज रात उसके घर पर रहने का कहती है यहां नौरी को बताती है कि मेरी शादी नहीं हुई है और यह बच्ची मेरी नहीं है दरअसल इस बच्ची की मां ब्लास्ट के दौरान मारी गई और उसने मरने से पहले मुझे अपनी बच्ची को सौंप दिया इसलिए मैंने इसे पालने का फैसला लिया क्योंकि मैं एक अनाथ हूं और मैं इस बच्ची का दर्द समझ सकती हूं यहां कोइची नोरिको से कहता है कि वो डिनर करने के बाद यहां से चली जाए लेकिन नोरिको बातें करते हुए कोइची के घर में ही सो जाती है अगले दिन कोइची की पड़ोसी सुमिको कोइची से नोरिको और उसकी बच्ची के बारे में पूछती है तब कोइची उसे सारी बात बताता है जिससे सुमिको को उस बच्ची के ऊपर दया आ जाती है इसलिए वो उस बच्ची की देखभाल करने के लिए नोरिको की मदद करना शुरू कर देती है यहां तक कि वो कोइची को चावल से भरा हुआ एक बैग देती है ताकि वो उस बच्ची को ठीक से खाना खिला सके।

 

इसी तरह एक साल गुजर जाता है तब एक दिन कोइची नोरिको को बताता है कि उसे एक गवर्नमेंट नौकरी मिली है जिसमें उसे समुद्र की गहराई में जाकर दुश्मनों द्वारा बिछाए गए माइन बॉम को ढूंढना है और उन्हें हमेशा के लिए खत्म करना है जिसके लिए मुझे अच्छे पैसे मिलेंगे जिस पर नोरी को कहती है कि यह काम बहुत खतरनाक है लेकिन कोइची उसे बताता है कि हमारे पास अपना पेट भरने का यही एक तरीका है अगले दिन जब कोइची अपने काम पर जाता है तो उसे पता चलता है कि गवर्नमेंट ने उन्हें मामूली से हथियार और एक बोट दी है जबकि नौकरी देने से पहले कोइची को अच्छे हथियार और अच्छी बोट देने का वादा किया गया था खैर यहां कोची की मुलाकात डॉक्टर केंजी से होती है जो कि नावी साइंटिस्ट रह चुके हैं और अभी इस मिशन को लीड कर रहे होते हैं इसके अलावा यहां कैप्टन सेजी और शिरो भी थे जो कि कोइची की तरह वॉर में जिंदा बच गए थे इसके बाद सभी बोट लेकर समुद्र के बीच आ जाते हैं जहां सेजी कोइची को काम के बारे में सारी बातें समझाता है इस बीच उन्हें एक माइंड बॉम दिखाई देता है इसीलिए सेजी उस पर शूट करने लगता है लेकिन उससे ठीक से निशाना नहीं लग पाता है तब कोइची उससे बंदूक लेता है और निशाना लगाकर उस माइन बॉम पर शूट करके उसे ब्लास्ट कर देता है जिससे सभी खुश हो जाते हैं इसके बाद हम रात में कोइची को उसके घर में सोता हुआ देखते हैं जिस दौरान उसे एक सपना आता है जिसमें उसे घर के बाहर किसी के चीखने की आवाज सुनाई देती है जब वह बाहर आता है तो देखता है कि गॉडजिला सभी मैकेनिक्स को मार रहा है इस सपने को देखकर कोइची की नींद खुल जाती है और उसे लगने लगता है कि गोडजिला ने उस दिन उसे भी मार डाला था और अब तक जो हुआ वो एक सपना था इसलिए वो घबराकर नोरिको के पास आने लगता है जिससे नोरिको डर जाती है और उसे धक्का देकर दूर कर देती है जिसके बाद कोइची नोरिको को बताता है कि कि उसने वॉर में अपने पेरेंट्स और कई साथियों को खोया है इसलिए उसे ऐसे सपने आते रहते हैं जिस पर नरीको उसे दिलासा देते हुए संभालती है इसी दौरान अमेरिका अपने न्यूक्लियर बॉम का टेस्ट करने के लिए समुद्र में न्यूक्लियर ब्लास्ट कर देती है इसी समय गोडजिला भी वहां मौजूद होता है इसलिए उस पर न्यूक्लियर का इफेक्ट हो जाता है जिससे वहऔर भी ज्यादा पावरफुल हो जाता है।

कुछ समय बाद हम कोइची को देखते हैं जो अपनी नौकरी से अच्छे पैसे कमा चुका होता है जिससे वह एक बाइक भी खरीदता है और अपने घर को ठीक करवा लेता है एक रात कोची के घर पर केंजी सेजी और शिरो डिनर करने के लिए आते हैं यहां सभी को लग रहा था कि नोरिको कोइची की वाइफ है तब नोरिको उन्हें बताती है कि वो कोइची की वाइफ नहीं है और यह बच्ची भी हमारी नहीं है तभी वो बच्ची कोइची को पिता कहकर बुलाती है तब कोइची के साथ ही उससे कहते हैं कि उसे नोरिको के साथ शादी कर लेना चाहिए और अपना परिवार बसा लेना चाहिए पर कोइची मना कर देता है एक दिन नोरिको को भी जॉब मिल जाती है तब वो कोइची को समझाती है कि मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं साथ ही वह कहती है कि तुम मेरे जाने के बाद अच्छी लड़की से शादी करके खुशी-खुशी एक परिवार बसा सकते हो इसके अलावा वह उस बच्ची के लिए कहती है कि हमारी पड़ोसी सुमी को बच्ची की देखभाल करने के लिए तैयार हैं इसलिए हम दोनों को उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है इस बीच सबको पता चलता है कि अमेरिका के न्यूक्लियर टेस्ट के कारण गोडजिला बहुत पावरफुल हो चुका है और वह जापान की तरफ आ रहा है जिसे पहुंचने में सिर्फ एक ही हफ्ता लगेगा। अगले दिन कोइची अपने साथियों के साथ काम पर जाता है तब उन्हें समुद्र में एक बड़ा सा अमेरिकी शिप मिलता है जो पूरी तरह से तबाह हो गया था तभी कोइची की नजर पानी में मरी हुई मछलियां पर जाती है जिससे वह समझ जाता है कि गोडजिला उनके आसपास ही है और उसी ने अमेरिकी शिप का यह हाल किया है अब कोइची अपने साथियों को गॉडजिला के बारे में बताता है जिससे शिरो बहुत डर जाता है क्योंकि उनकी छोटी बोट से गॉडजिला से नहीं लड़ा जा सकता था इसीलिए वह यहां से भागने का सोचते हैं पर उसी समय गोडजिला पानी से बाहर निकलता है और उनकी ओर बढ़ने लगता है तब केंजी और कोइची पानी में माइन बॉम को फेंकते हैं ताकि वह गोडजिला के ऊपर ब्लास्ट कर सके लेकिन गोडजिला पर माइनिंग बॉम का कोई असर नहीं होता है इसलिए कोइची उस पर मशीन गन से शूट करने लगता है लेकिन गोलियों का भी गोडजिला पर कुछ असर नहीं हो रहा था जिसके बाद केंजी एक और बॉम पानी में डाल देता है पर उस बॉम को ब्लास्ट करने वाला तार टूट जाता है इसीलिए कोइची उस बॉम पर शूट करके उसे ब्लास्ट करने की कोशिश करता है जिस दौरान बॉम गॉडजिला के मुंह के पास चला जाता है और व कोइची की गोली से ब्लास्ट हो जाता है जिससे गॉडजिला की एक आंख और उसके मुंह का बड़ा हिस्सा टूट जाता है पर थोड़ी ही देर में गोडजिला के घाव ठीक हो जाते हैं और वह गुस्से में पानी से बाहर निकलकर बोट पर मला करने लगता है इसी दौरान वहां जापान की आर्मी आ जाती है और गोडजिला पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगती हैं जिससे गोडजिला और भी ज्यादा गुस्से में आ जाता है और आर्मी वाली शिप पर हमला कर देता है पर आर्मी उस पर गोलियां चलाना बंद नहीं करती है इतनी गोलियां लगने के बाद गॉडजिला बहुत घायल हो चुका था इसलिए वह समुद्र में चला जाता है और फिर अचानक से बाहर आकर आर्मी की शिप को एक पल में खत्म कर देता है जिसके बाद गोडजिला दहाड़ता हुआ टोक्यो शहर की ओर जाने लगता है जहां नोरिको ने अभी-अभी जॉब जॉइन की थी।

वेल कुछ समय बाद हम कोइची को एक हॉस्पिटल में देखते हैं वअपना इलाज कराकर घर जाता है तब नोरिको उसकी हालत देखकर बहुत दुखी होती है और उससे सवाल करने लगती है कि आखिर तुम इतने परेशान क्यों रहते हो और मुझे कुछ बताते क्यों नहीं हो। क्या तुम मुझे कुछ भी नहीं मानते। तब कोई ची नोरिको को मरे हुए मैकेनिक्स की तस्वीरें बताता है और कहता है कि यह सब मेरी वजह से मरे हैं अगर मैं उस दिन गॉडजिला को मार देता तो मैं इनकी जान बचा सकता था कोइची की बातें सुनकर नोरिको उसे समझाती है कि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है आखिर तुम भी एक इंसान हो और तुम्हारा डरना जायज है। अगले दिन गोडजिला टोक्यो शहर के पास पहुंच जाता है जहां आर्मी शिप उसे रोकने के लिए उस पर हमला करने लगती है पर गॉडजिला पर कोई असर नहीं हो रहा था यहां कोइची घर में होता है तब उसे रेडियो से पता चलता है कि गॉडजिला टोक्यो शहर की ओर बढ़ रहा है इसलिए कोइची को नोरिको की चिंता होने लगती है दूसरी ओरगॉडजिला टोक्यो पहुंच जाता है और तबाही मचाने लगता है इसी बीच उसे एक ट्रेन दिखाई देती है जिसे वह उठाकर तोड़ने लगता है इसी ट्रेन में नोरी को भी होती है जो कि अपनी जान बचाने के लिए पानी में कूद जाती है वहीं गॉडजिला अपने सामने आ रही हर चीज को तबाह करने लगता है इसी बीच कुछ न्यूज़ रिपोर्टर एक छत पर खड़े होकर गोडजिला की फोटो निकाल रहे होते हैं तब गॉडजिला उनके पास आकर उस बिल्डिंग को भी तबाह कर देता है जिससे वह सभी मारे जाते हैं इधर कोइची टोक्यो आ जाता है और नोरिको को ढूंढकर उसेअपने साथ ले जाने लगता है इसके बाद वहां आर्मी आ जाती है और टैंक से उस पर हमला करने लगती है लेकिन गॉडजिला पर कोई असर नहीं हो रहा था बल्कि अब गॉडजिला के चमकते हुए पंख बाहर निकलने ल लगते हैं जिसके बाद गोडजिला के मुंह से न्यूक्लियर लाइट्स बाहर आने लगती हैं जिससे शहर में एक न्यूक्लियर ब्लास्ट हो जाता है और शहर का अधिकतर हिस्सा तबाह हो जाता है इसी बीच गोडजिला अपने मुंह से न्यूक्लियर की एक लहर नोरिको की ओर फेंक देता है इसलिए नोरिको जल्दी से कोइची को धक्का देकर दूर कर देती है और खुद उस लहर की चपेट में आकर मर जाती है जिससे कोइची अपने घुटनों पर गिर जाता है और नोरिको की मौत से बहुत दुखी होता है इसके बाद गोडजिला वहां से जाने लगता है तब कोइची उसे देखकर गुस्से में चिल्लाने लगता है कुछ समय बाद न्यूज़ पर बताया जाता है कि गोडजिला के हमले में 30000 लोग मारे गए और 20000 बिल्डिंग्स तबाह हो गई इधर सभी नोरिको की मौत से दुखी थे जिस दौरान केंजी कोइची को बताते हैं कि गवर्नमेंट ने गोडजिला को मारने के लिए हमारे जैसे लोगों को चुना है इसके बाद कोइची और उसके साथी एक मीटिंग में जाते हैं जहां आर्मी कैप्टन ने उन लोगों को बुलाया था जिन्हें गवर्नमेंट ने गोडजिला को मारने के लिए चुना था यहां कैप्टन सभी से कहता है कि हमारी कोई भी मदद करने वाला नहीं है इसलिए हमें खुद मिलकर गोडजिला को मारना होगा।

 

तभी केंजी अपना प्लान बताते हुए कहता है कि हमें समुद्र के सबसे गहरे हिस्से के ऊपर गोडजिला को बुलाना होगा और उसके शरीर के अलग-अलग पार्ट्स पर गैस सिलेंडर्स बांधने होंगे ताकि वह पानी से ऊपर ना आ पाए और हमेशा के लिए समुद्र की गहराई में चला जाए यानी कि गॉडजिला को 1500 मीटर की गहराई तक डुबा दिया जाएगा जिससे उसकी मौत हो सकती है तब कोइज उससे पूछता है कि क्या यह प्लान गोडजिला को सच में मार देगा जिस पर केंजी कहता है कि मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता लेकिन मेरे पास एक दूसरा प्लान भी है केंजी अपना दूसरा प्लान बताते हुए कहता है कि जब सिलेंडर्स गोडजिला को गहराई में ले जाएंगे तब सिलेंडर से बड़े-बड़े बलूंस बाहर आने लगेंगे जिससे गोडजिला गहराई में जाने के बाद अचानक ऊपर आने लगेगा और वह पानी का प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पाएगा तभी हम उस पर बॉम से अटैक कर देंगे जिससे उसकी मौत हो जाएगी केंजी का यह प्लान बहुत से लोगों को अच्छा नहीं लगता है इसलिए व वहां से चले जाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग उसके इस प्लान में साथ देना चाहते हैं क्योंकि वह अपने देश को बचाने के लिए एक साथ काम करना चाहते हैं। अब कोइची और उसके तीनों साथी एक बार में बैठे होते हैं जहां केंजी अपने साथियों को बताता है कि हम गोडजिला को अपने ट्रैप में फंसाने के लिए उसकी दहाड़ वाली रिकॉर्डिंग चलाएंगे जिसे सुनकर वह टोक्यो शहर में आ जाएगा और हम उसे अपने ट्रैप में फंसाना शुरू कर देंगे तभी कोइची कहता है कि मुझे एक फाइटर प्लेन चाहिए ताकि जब गोडजिला शहर में आए तो मैं उसके ऊपर अटैक करके उसका ध्यान तुम लोगों से दूर कर सकूं तब केंजी बताता है कि उसके पास एक फाइटर प्लेन है लेकिन उसे ठीक करने के लिए किसी मैकेनिक की जरूरत है ये सुन कोइची को टची बाना का ख्याल आता है इसलिए वोह उसे ढूंढने का सोचता है लेकिन उसे टची बाना का एड्रेस नहीं मिलता है इसलिए वह हर ड्रेस पर चिट्ठी भेजना शुरू कर देता है ताकि किसी तरह टची बाना तक चिट्ठी पहुंच जाए। एक दिन कोइची पर अचानक से कोई हमला कर देता है जिससे वह बेहोश हो जाता है जब उसे होश आता है तो उसके सामने टची बाना होता है दरअसल टची बाना ने ही कोइची पर हमला करके उसे बेहोश किया था और अपने साथ घर ले आया था। यहां टची बाना कोइची के भेजे हुए चिट्ठियों से गुस्सा होता है क्योंकि कोइची ने चिट्ठी में लिखा था कि आइलैंड पर जितने लोग मरे थे उसका जिम्मेदार टची बाना है दरअसल कोइची ने इस तरह के लेटर्स इसलिए लिखे थे ताकि टची बाना को गुस्सा आ जाए और वो उसे ढूंढते हुए उसके पास पहुंच जाए खैर यहां कोइची तच बाना से गॉडजिला को जान से मारने का प्लान बताता है और कहता है कि मैं अपनी गलती सुधारना चाहता हूं और गोडजिला को मारकर हम देश में रहने वाले सभी लोगों की जान बचा सकते हैं यह सुनकर टची बाना उसकी हेल्प करने के लिए मान जाता है जिसके बाद सभी लोग गोडजिला को मारने वाले मिशन की तैयारी करने लगते हैं तब केंजी सभी लोगों को अपने परिवार के साथ एक रात बिताने का कहता है क्योंकि इस मिशन में उनकी जान भी जा सकती है यहां किंजी और सेजी शिरो से मिशन पर ना आने का कहते हैं क्योंकि वह पहले से ही घायल होता है लेकिन शिरो मिशन पर जाने के लिए जिद्द करने लगता है इस बीच ताची बाना प्लेन को सही करने का काम कर रहा होता है वहीं कोइची अपने घर पर होता है तब उसकी बच्ची उसे एक पेंटिंग देती है जिसमें उसने कोइची और नोरिको को बनाया होता है पेंटिंग देने के बाद वह बच्ची रोने लगती है और कोइची से कहती है कि उसे नोरिको की याद आ रही है यह सुन कोइची भी उदास हो जाता है जिसके बाद वह बच्ची को सुला देता है और उसके पास एक लैटर रखकर घर से निकल जाता है।

अगली सुबह जब बच्ची उठती है तो व लैटर सुमिको को दे दे ती है लेटर खोलने पर सुमिको को कुछ पैसे मिलते हैं और उस लेटर में लिखा होता है कि तुम्हें बच्ची का ध्यान रखना है जिससे सुमिको समझ जाती है कि कोइची ऐसे मिशन पर गया है जहां से जिंदा वापस लौटने के बहुत कम चांस है इधर तच बाना कोइची को बताता है कि उसने प्लेन को सही करके उसके कुछ पार्ट्स को बदल दिया है इसके अलावा उसने प्लेन में सभी हथियार फिट कर दिए हैं अब तच बाना कोइची को मोटिवेट करने के लिए उसे याद दिलाता है कि किस तरह गोडजिला नेने उनके मैकेनिक साथियों और नोरिको को मार डाला था इसीलिए गोडजिला को मारकर उसे सभी लोगों की मौत का बदला लेना है अगले दिन सभी मिशन पर आते हैं और गोडजिला को बुलाने के लिए पानी में एक डिवाइस डाल देते हैं जिसकी आवाज सुनकर गोडजिला शहर में आ जाता है और एक शिप को उठाकर फेंक देता है तब कुची अपना प्लेन लेकर गॉडजिला के पास आ जाता है वहीं केंजी सभी लोगों से अपनी प्लान की हुई सारी ‘चीजों के साथ आगे बढ़ने का कहता है इधर।कुची गॉडजिला का ध्यान भटकाने के लिए उस पर गोलीबारी शुरू कर देता है जिससे गोडजिला गुस्से में आकर प्लेन का पीछा ‘करने लगता है और समुद्र के उस हिस्से में आ जाता है जहां उसके लिए केंजी ने ट्रैप बिछाया हुआ था यहां गॉडजिला को दो शिप्स दिखाई देते हैं लेकिन उन पर कोई भी इंसान मौजूद नहीं था वेल गोडजिला अपनी न्यूक्लियर लाइट से शिप्स पर अटैक करके ब्लास्ट कर देता है जिससे गोडजिला को भी चोट आ जाती है इसी बीच केंजी अपने प्लान’के मुताबिक लोगों के साथ मिलकर सिलेंडर्सको पानी में डालने लगता है और केबल की मदद से वो गॉडजिला की बॉडी में सिलेंडर्स बांधने लगते हैं इस दौरान कोइची लगातार गोडजिला को गोली मार रहा होता है ताकि उसका ध्यान केंजी की शिप्स पर ना जाए अब जैसे ही गड जिला न्यूक्लियर लाइट से हमला करने वाला होता है कि तभी सिलेंडर्स उसे पानी के अंदर ले जाते हैं लेकिन इससे उसकी।जान नहीं जाती है इसलिए केंजी उसे वापस ऊपर लाने के लिए बलूंस को फुला देता है लेकिन गॉडजिला बलूंस को फोड़ देता है इसलिए केंजी और उसके लोग शिप्स में लगी क्रेन से गॉडजिला को खींचने की कोशिश करते हैं जिससे उनकी एक क्रेन गिर जाती है इसी दौरान शिरो कुछ लोगों के साथ वहां आ जाता है और गोडजिला को खींचने के लिए केंजी कीमदद करने लगता है बड़ी मुश्किल से गोडजिला दोबारा बाहर आता है और अब वह बहुत घायल दिखाई दे रहा हो होता है इसके बाद गोडजिला अपनी न्यूक्लियर लाइट बाहर निकालने लगता है जिससे उसका शरीर पूरा नीला दिखाई देने लगता है ठीक इसी समय कोइची अपना प्लेन सीधे गॉडजिला के मुंह में घुसा देता है? जिससे एक बड़ा सा ब्लास्ट हो जाता है और गॉडजिला मारा जाता है इधर सभी लोग कोइची के लिए बहुत दुखी होते हैं क्योंकि ब्लास्ट में उसकी जान भी जा चुकी थी तभी सभी लोगों की नजर आसमान की ओर जाती है जहां कोइची एक पैराशूट से नीचे आ रहा होता है दरअसल ताची बाना ने कोइची को जिंदा रहने के लिए कहा था और उसने प्लेन की सीटमें एक पैराशूट फिट कर दिया था सभी लोग कोइची को सलामी देते हैं जब कोइची किनारे पर आता है तो उसके पास सुमिको आती है और उसे एक लैटर देती है जिसे पढ़कर कोइची जल्दी से हॉस्पिटल की ओर भागता है जहां हम देखते हैं कि नोरिको अभी जिंदा है कोइची उसे देखकर बहुत खुश हो जाता है और उसकी गोद में सर रखकर रोने लगता है इस बीच समुद्र के अंदर हम गॉडजिला के मांस का एक टुकड़ा देखते हैं जिससे गॉडजिला दोबारा जिंदा हो रहा होता है यानी कि गॉडजिला पूरी तरह से नहीं मरा था इसी के साथ यह मूवी यहीं पर एंड हो जाती है।

 

Share This Article
Leave a Comment